BTEUP Janhit Registration kaise kare 2024: ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन तभी सभी छात्र फ्री में कॉपी देख सकते हैं,जाने पूरी जानकारी

BTEUP Janhit Registration kaise kare 2024: छात्रों के लिए खुशखबरी सम सेमेस्टर /वार्षिक परीक्षा/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 का परीक्षा परिणाम 3 अक्टूबर को जारी किया गया था परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर छात्र-छात्राओं की शिकायतों के समाधान हेतु श्री आशीष पटेल मनी मंत्री सर्वाधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को श्री अविनाश कृष्ण सिंह महा निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी

जिसमें कई विचार विमर्श किया गया है आज की इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानकारी मिलने वाला है “Bteup e service janhit Registration kaise kare” इसके बारे में भी जानकारी मिलने वाला है छात्र हित के दृष्टिगत परिषद द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के निशुल्क किया गया है या बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा

BTEUP Janhit Registration kaise kare 2024
BTEUP Janhit Registration kaise kare 2024

किन-किन स्टेप को फॉलो करके इच्छुक छात्र छात्राएं निशुल्क काफी मंगा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाला है यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है नीचे दी गई लेख को विस्तार से पढ़ें-

BTEUP Janhit Registration Date 2024: Overview

Board NameBoard Off Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP)
Post NameBTEUP Scrutiny Re-evaluation Form 2024
Result Date3 Oct
Apply ModeOnline
BTEUP Scrutiny Re-evaluation Date 20245 To 20 Oct
BTEUP Recheck Fees Payment6 To 22 Oct
BTEUP Janhit Registration date 202411 To 14
Official Websitebteup.ac.in

जानकारी के लिए बताते चलें छात्र-छात्राओं की शिकायतों के समाधान हेतु श्री आशीष पटेल माननीय मंत्री और महानिदेशक श्री अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में बैठक के दौरान ली गई कई विशेष विचार विमर्श किया गया है छात्र हित के दृष्टिगत परिषद द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के निशुल्क किया गया है

इसके लिए परिषद की आधिकारिकवेबसाइट पर E Service (janhit) के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट दिया गया है जितने भी छात्र-छात्राएं इच्छुक हैं अपने उत्तर पुस्तिकाओं को मनाने के लिए उन सभी छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा

रजिस्ट्रेशन जितने भी छात्र किए रहेंगे वे सब अपनी उत्तर पुस्तिकाओं 16 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक अपनी कॉपी चेक कर सकते हैं यह भी बोर्ड द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि यदि उत्तर पुस्तिकाओं देखने के बाद किसी भी छात्र-छात्राएं को ऐसा प्रतीत होता है

कि मूल्यांकन में अनियमित बरती गई है तो वह इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत कर उसका निराकरण प्राप्त कर सकते हैं यह सभी अपडेट नीचे दी गई नोटिस में दिया गया है साफ-साफ नोटिस में सूचित किया गया है नोटिस को भी नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

जानकारी के लिए बताते चलें जो छात्र-छात्राएं मूल्यांकन अंक से असंतुष्ट थे वे पुनमूल्यांकन हेतु आवेदन किए थे या आवेदन करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को जानना बहुत ही जरूरी है उन सभी का पेमेंट आधा कर दिया गया है जिनका पेमेंट ₹500 कटा हुआ है उन सभी छात्रों का आधा पेमेंट एक महीने के अंदर खाते में भेज दिया जाएगा पुनमूल्यांकन शुल्क को घटकर अब 250 सौ रुपए कर दिया गया है

पुनमूल्यांकन रजिस्ट्रेशन अब 5 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक डेट बढ़ा दिया गया है ऑनलाइन फीस पेमेंट करने के लिए अंतिम तिथि 22 अक्टूबर रखा गया है अब दिए गए डेट के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फीस पेमेंट जमा कर सकते हैं जिनका पेमेंट हो चुका है पहले ही उनका पैसा एक महीने के अंदर 250 सौ रुपए खाते में भेजा जाएगा यह बोर्ड के द्वारा ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है जो कि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे

जानकारी के लिए बताते चलें सर्वाधिक शिक्षा परिषद द्वारा ली गई निर्णय के अनुसार बताया गया है जितने भी छात्र असंतुष्ट हुए हैं वह छात्र अपनी कॉपी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन सभी छात्रों को E Service janhit मैं रजिस्ट्रेशन करना होगा कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इन सभी महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में नीचे दी गई स्टेप में दर्शाया गया है सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन करें

  • अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को निशुल्क मगाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब मुख पृष्ठ पर राइट कॉर्नर पर E Service (Janhit) का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करें
  • जैसी क्लिक करेंगे यहां पर पूरी डिटेल्स दर्ज करना होगा
  • सबसे पहले एनरोलमेंट नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद अब अपने आप खुद पासवर्ड बनाना होगा
  • जैसे पासवर्ड बना लेंगे फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा
  • 16 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक कापी चेक कर सकेंगे
  • इसके लिए एनरोलमेंट नंबर बनाई गई पासवर्ड को दर्ज करना होगा
  • जैसे एनरोलमेंट नंबर पासवर्ड दर्ज करेंगे आसानी से अपना कॉपी चेक कर सकेंगे
BTEUP Scrutiny Re-evaluation Form 2024Click Here
Pay Fees OnlineClick Here
Bteup E Service Registration 2024Click Here
Bteup Board Cppy Chcek Click Here
Bteup Latest Notice 2024Click Here
Official WebsiteClick Here


Leave a comment