BTEUP Recheck Fee Payment Kaise Kare 2024 : BTEUP बोर्ड की तरफ से नया अपडेट फीस पेमेंट ऐसे करे,जाने पूरी प्रक्रिया

BTEUP Recheck Fee Payment Kaise Kare 2024: बीटीईयूपी बोर्ड के द्वारा परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर,वार्षिक, बैक पेपर,विशेष बैक पेपर, परीक्षा जून 2024 के परिणाम 3 अक्टूबर को जारी किया गया था विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनके एक और दो सब्जेक्ट में बैक लग चुका है अच्छे पेपर होने के बावजूद भी उनका नंबर कम आया हुआ है परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बीटीईयूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रुटनी एवं मूल्यांकन फॉर्म का नोटिस जारी कर दिया गया था

नोटिस के मुताबिक रजिस्ट्रेशन स्क्रुटनी यो पुनःमूल्यांकन का आवेदन 5 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक डेट जारी किया गया था फीस ऑनलाइन 6 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर डेट जारी किया गया था हालांकि रजिस्ट्रेशन का लिंक जारी कर दिया गया था लेकिन अभी तक फीस पेमेंट करने का लिंक जारी नहीं किया गया है

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिलने वाला है स्क्रुटनी का निर्धारित की गई फीस पेमेंट कैसे करना है फीस कितनी लग रही है क्या फीस दोबारा अपडेट होगी इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाला है कैसे अपना फीस ऑनलाइन के माध्यम से भारी इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई लेख में देखें

BTEUP Recheck Fee Payment Kaise Kare 2024: Overview

Board NameBoard Off Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP)
Post NameBTEUP Scrutiny Re-evaluation Form 2024
Result Date3 Oct
Apply ModeOnline
BTEUP Scrutiny Re-evaluation Date 20245 To 20 Oct
BTEUP Recheck Fees Payment6 To 22 Oct
Official Websitebteup.ac.in

जानकारी के लिए बताते चलें बीटीईयूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रुटनी के लिए नोटिस जारी कर दिया है इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया था ऑनलाइन फीस पेमेंट 6 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक का समय दिया गया है फीस कैसे पेमेंट करनी है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई स्टेप में बताया गया है

कैसे अपनी फीस पेमेंट करें जानकारी के लिए बताते चलें रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्क्रुटनी रिचेक का ऑप्शन देखने को मिलता है नीचे दी गई लिंक के माध्यम से डायरेक्ट Registration (Scrutiny Re-evaluation) का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे क्लिक करेंगे एनरोलमेंट नंबर एवं जन्मतिथि की सहायता से आवेदन ओपन हो जाएगा आवेदन प्रक्रिया में तीन चरण देखने को मिलेगा पहले चरण रजिस्ट्रेशन दूसरा चरण फीस ऑनलाइन तीसरा चरण 24 घंटे के बाद प्रिंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा इन सभी महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दिया गया है

स्क्रुटनी पुनमूल्यांकन के लिए आवेदन करने के उपरांत तीन चरण से गुजरना होता है नीचे दी गई लेख में तीनों चरणों का पूरा स्टेप बताया गया है सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना Recheck कॉपी करवा सकते हैं

सबसे पहले छात्रों को विषयों में स्क्रुटनी/पुनमूल्यांकन नीचे दी गई बॉक्स के माध्यम से चयनित कर सकते हैं सभी विषयों में आवेदन स्क्रुटनी का विकल्प का चयन करने के बाद सेव करें या प्रिंट आउट निकलवा ले इस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं 24 घंटे के उपरांत द्वितीय विकल्प का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो कि नीचे दी गई लेख में दर्शाया गया है

द्वितीय विकल्प चयन करने के लिए सभी विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक से लेख को पढ़ना होगा दूसरे विकल्प में Pay Fees Online का विकल्प देखने को मिलेगा टर्म कंडीशन बॉक्स में क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जाएंगे अगले पेज पर फीस कैटेगरी में बोर्ड फीस चयनित करना होगा फिर छात्र-छात्राएं इनरोलमेंट संख्या एवं जन्मतिथि टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

फिर इसके बाद अगले पेज पर Provide Details Of Payment का ऑप्शन देखने को मिलेगा अब यहां पर नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फिर उसके बाद कैप्चर कोड को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

अब अगला पेज पर Verify Details And Confirm This Transaction का ऑप्शन देखने को मिलेगा छात्र-छात्राएं सभी डिटेल्स कुछ करने के बाद ही सुनिश्चित करें ट्रांजैक्शन में प्रदर्शित हो रहे जानकारी सही है या गलत अगर आप इससे संतुष्ट हैं तभी कंफर्म बटन पर क्लिक करें जानकारी के लिए बताते चलें भुगतान करने के लिए चार विकल्प का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसा कि नीचे दी गई लेख में दर्शाया गया है

  • A. Internet Banking (SBI & OTHER BANK)
  • B. Card Payment
  • C. Other Payment Modes
  • D. UPI

भुगतान करने के लिए इन चार विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करना होगा तभी आपका पेमेंट होगा अगर आपके पास इन चारों में से कोई भी विकल्प नहीं है तो पेमेंट चालान कर लें फिर उसका प्रिंट निकलवा ले किसी भी एसबीआई ब्रांच में जाकर पेमेंट चालान के माध्यम से अपना स्क्रुटनी का शुल्क जमा कर सकते हैं

भुगतान करने के 24 घंटे उपरांत छात्र छात्राएं आवेदन में उपलब्ध तृतीय विकल्प का चयन करना होगा अब अपना प्रिंट निकलवा लें भुगतान करने के बाद 24 घंटे के उपरांत प्रिंटआउट को अपने संस्था प्रधानाचार्य को जमा करेंगे

BTEUP Scrutiny Re-evaluation Form 2024Click Here
Pay Fees OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a comment